दतिया एवं भांडेर में मंडी व्यापारियों द्वारा जीएसटी नियमों के विरोध बंद के दौरान मिला जुला असर दिखा
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>>>> भारत बंद के दौरान दतिया में जीएसटी के विरोध में मंडी व्यापारियों में मिला जुला का असर। उल्लेखनीय है कि कन्फडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 26 फरवरी को भारत बंद करने का फैसला किया था। इसको लेकर राज्यों के कई व्यापारी संगठनों ने भी इन मांगों का समर्थन किया है।
दतिया भांडेर में बंद को लेकर मिला जुला असर देखा गया है। जहां दतिया मंडी में फ़सल बैचेन आएं एक्का दुक्का किसान माल की ढुलाई की गई। मंडी कार्यवाहक अध्यक्ष राधावल्लभ ने बताया कि भारत बंद के दौरान हम सभी व्यापारी समर्थन करते और जीएसटी में संशोधन किया जाएं।
जीएसटी के तहत आने वाले ई-वे बिल नियमों का वो सभी डीजल-पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों की भी मुखालफत कर रहे हैं। वहीं जीएसटी में रजिस्टर्ड कोई भी व्यापारी या व्यक्ति किसी वाहन में निर्धारित सीमा से ज्यादा माल बिना ई-वे बिल के नहीं ले जा सकता।बता दे, हर 200 किमी की दूरी के लिए इस बिल की वैधता केवल एक दिन होती है।
व्यापारियों का कहना है कि उनके पास सही इनवाइस होने पर भी अगर ई-वे बिल में कोई एरर है तो माल के मूल्य के 100 फीसदी या लगने वाले टैक्स के 200 फीसदी तक का जुर्माना लगा दिया जाता है। वहीं इसको देखते हुए ट्रांसपोर्टर्स इस पूरी व्यवस्था को नाकाम बताते हुए इसे खत्म करने की मांग कर रहे हैं। भारत बंद के दौरान पुलिस के पुख्ता इंतजाम रहे।