
पिछले बीस वर्षो से लगातार भक्तो की सेवा कर रहा है मानहड़ का भदौरिया परिवार
गोरमी- नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मानहड़ सदैव धर्म के क्षेत्र मे अग्रणी रहा है, यहाँ धर्म ओर आध्यत्यम की एक लम्बी पराकास्ता है, इसी कारण यहाँ हर वर्ष पांच से सात भागवत कथा ओर एक यज्ञ हर वर्ष होता है,
मानहड़ निवासी राजपाल सिंह भदौरिया का परिवार धर्म के क्षेत्र मे विशेष अग्रणी है, यह परिवार हर वर्ष वुड़वा मंगल ओर शिवरात्रि पर यह परिवार भक्तो के लिए स्वल्फार से लेकर उनके रहने ओर खाने की विवस्था करता है, आज भी 11 तरीक को शिवरात्रि के लिए भक्तो द्वारा सिंगिंराम पुर ओर सोरो से कॉवर भरकर ला रहे कवरतियों की सेवा के लिए सदावत्त लगाया गया है यह सदाबत्त 10 तारीक रात 12 बजे तक चलता रहेगा, जिसमे रहने ओर खाने के साथ साथ मेडिकल सुबिधा भी उपलब्ध रहेगी,
इस सदावत्त के आयोजन करता राजपाल सिंह भदौरिया कहते है की भक्तो की सेवा करने मे जो अध्यात्म एवं मानसिक सुख मिलता है, वो ओर कही प्राप्त नहीं होता है, आज हम सब आपने निज गांव वाशियो के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाते है, इसके अलाबा राजपाल जी ने बताया की हमारा गांव धर्म ओर कर्म के क्षेत्र मे सदैव आगे रहता है, मेरे गांव वाशी मेरे इस कार्य मे मेरा तन, मान, ओर धन से सहयोग देते,