भिण्ड -भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी जी का जन्म दिन मनाया धूमधाम से
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व क्षेत्र के समर्थकों ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटकर मनाया गया इस मौके पर लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ता मोजूद थे
संदीप डंडोतिया बरिष्ट भाजपा नेता, केके शर्मा कॉन्टैक्ट,बल्ली पंडित पूर्व पार्षद, अवनीश उपाध्याय राजकुमार चतुर्वेदी, कोशल पुरोहित, गिर्राज बैसान्दर मंडल मीडिया प्रभारी भाजपा,लक्ष्मी नारायन शर्मा,बंटी त्रिपाठी,अनिल बैशान्दर,प्रदीप डंडोतिया , सचिन शर्मा युवा नेता भिंड,बीसीमिश्रा,गिर्राज थापक, अरविंद भदोरिया,सिन्कू डंडोतिया, रितिक समाधियां, कुलदीप सिंह चौहान, सुमित खेमरिया,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे