
गोरमी।नगर के वार्ड नं एक सुखवासी पूरा निवासी राजाबेटी सखवार ने बड़ी मेहनत से सरसो की फसल को उगाया था उसकी कटाई की फसल ली जब ट्राली से भरकर घर को फसल ले जा रहे थी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर सरसो की ट्रॉली गोरमी थाने में पिछले 4 दिन से बिना जप्ती के खड़ी कर दी है जबकि उक्त खेत की मालिक राजाबेटी सखवार 2010 से खेत को जोत रही है हाइकोर्ट का आदेश भी उनके लिये यथा स्थिति का लेकिन पुलिस बेबजह गरीव किसानों को परेसान किये है इस बारे में जब मामले की जांच कर रहे एस आई अमित सिंह सिकरवार का कहना है कि हमने एसडीएम कोर्ट में मामले को प्रस्तुत कर दिया है अब कोर्ट जो भी आदेश देगा उसके सपुर्द फसल कर दी जायेगी।