गोटेगांव
1 दिसंबर की रात को वृद्ध महिला के साथ हुई लूट का खुलासा
तीन आरोपियों ने मिलकर दिया था वृद्ध महिला के साथ वारदात को अंजाम
मुख्य आरोपी गोटेगांव का निवासी
मुख्य आरोपी इंजरिंग का छात्र है और अपने दो अन्य दो सहपाठियों के साथ मिल कर दिया था लूट को अंजाम महंगी मोबाइल नशे की लत एवं अय्याशी ने बनाया छात्रों को लुटेरा गोटेगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लुटेरे पहुंचे सलाखों के पीछे डीएसपी रंजन सिंह राजपूत एवं उनकी टीम मैं मुख्य भूमिका निभाने वाले s.i. रोहित पटेल एएसआई पीएस यादव एस आई दिव्या सिनोदिया आरक्षक भास्कर सिंह पटेल लक्ष्मी नागपुरे मृदुल शुक्ला ने अपराधियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाई
केमरामेन सुशील बैरागी के साथ मनीष कहार की रिपोर्ट