- घर में अकेले रहने वाली मृतका की वरामदे मेंं चारपाई पर कपड़े से हाथ बधे हालत में लहूलुहान लाश देखकर ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
चोरी की नियति से अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की ग्रामीणों ने जताई आशंका
धनघटा थाना क्षेत्र के मुठही कला गांव में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीण वृ़द्धा की लाश को देखकर उसकी हत्या किए जाने की प्रबल आशंका जता रहे है। बुधवार को दोपहर में मृतका की लाश लहुलूहान हालत में उसके मकान के बरामदें में चारपाई पर पड़ी हुई थी। मृतका के हाथ बाधकर हत्यारों ने चारपाई से कसकर बांध दिया था। वृद्धा के सिर में जहां गम्भीर चोट के निशान है तो वहीं उसके मुह से भी खून निकल रहा है। ग्रामीण चोरी की नियति से घर में घुसे बदमाशों द्वारा वृद्धा की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस भी वृद्धा की मौत का कारण हत्या ही मानकर जांच करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मुठही कला गांव निवासी 75 वर्षीय हेमराजी देवी पत्नी मुनेश्वर अकेले अपने घर में रहती थी। उसके पति की वर्षो पूर्व मौत हो गई है। उसकी दो बेटियां क्रमशः झिनकी देवी पत्नी रामानन्द धनघटा थाना क्षेत्र के परसा गांव में तथा उर्मिला देवी पत्नी बुधिराम महुली थाना क्षेत्र के जमिरा गांव में व्याही हुई है और दोनों अपनी अपनी ससुराल में रहती है। मृतका हेमराजी देवी अपने घर में अकेले रहती थी। चार बीघे पैतृक खेती से होने वाली पैदावार के बलपर वह अपना गुजर बसर करती थी साथ ही शनिचरा बाजार में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाकर वह पान के पत्ते की भी विक्री कर कमाई करती थी। घर पर भी पहुंचकर कुछ ग्राहक मृतका से पान के पत्ते की खरीदारी करते थे। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे मृतका हेमराजी देवी के मकान के सामने गोबर का कण्डा पाथने कुछ महिलाए पहुंची तो मृतका के घर के सामने लगे गेट को खुला देखा। महिलाओं के आवाज लगाने पर जब वृद्धा हेमराजी ने नहीं बोला तो महिलाए गेट के भीतर पहुच गई जहां देखा की चारपाई पर हेमराजी देवी लहूलुहान हालत में बधी पड़ी हुई है और उसकी मौत हो गई है। उसके बाद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को फोन कर सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनघटा संतोष कुमार तिवारी हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। उसके बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष धनघटा का कहना है कि मृतका की लाश देखने के साथ मौके की जांच से प्रथमदृष्टया वृद्धा की हत्या किए जाने की ही पुष्टि हो रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच शुरू करने के साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के साथ ही जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी वृद्धा की मौत का कारण सामने आ जाएगा।