बिना मास्क वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने किया जुर्माना।
गोरमी/मुकेश सिंह
गोरमी -विना मास्क बाहन चलाने बाले लोगो पर कार्यबाही करते तहसीलदार शिवदत्त कटारे और थाना प्रभारी मनोज राजपूत
जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुऐ आज स्थानीय पुलिस ने नगर के कचनाव चौराहे पर नायव तहसीलदार शिवदत्त कटारे एबम थाना प्रभारी मनोज राजपूत के नेतृत्व में सड़क पर बिना मास्क लगाये एक सैकडा से ज्यादा मोटरसाइकिल चालको एबम अन्य वाहन चालकों को चालान काटकर उनको हिदायत भी दी और बिना मास्क घर से न निकलने की अपील की।इस अबसर पर एस आई वैभव तोमर सीएमओ अशोक वाल्मीकि प्रभारी गुड्डू तोमर एबम पुलिस बल मौजूद था
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद संतकबीरनगर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल दिनॉक 11-01-2019 को समय 18.05 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री मनोज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कोतवाली खलीलाबाद पर […]
सत्र न्यायालय दतिया द्वारा आगजनी के अपराध में आरोपी को पांच वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया – दतिया | लोक अभियोजक श्री केएन श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आज एक सत्रवाद क्रमांक 100/18 शासन बनाम रवि साहू में आरोपी रवि साहू पुत्र दयाराम निवासी सेवढ़ा चुंगी दतिया को पांच वर्ष का […]
पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर श्री आकाश तोमर द्वारा जनपद विभिन्न थानों में 12 नई पुलिस चौकिंयों का गठन किया गया था जिसमें आज दिनाँक 04-01-2019 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत पौली पुलिस चौकी का विधिवत पूजा-अर्चन के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया गया । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा अपर पुलिस, अधीक्षक सन्तकबीर नगर श्री […]