
गोहद विधायक माननीय श्री मेवाराम जाटव जी ने 08/04/2021 को घोषणा करते हुए । अपने लेटर पेड़ पर लिखा कि में श्री दारा सिंह जी को में विधायक प्रतिनिधि के रूप में चुनता हु।सभी लोग इनका सहयोग करे।
घोषणा के बाद आज गोहद के सभी कांग्रेसः नेताओ ने दारा सिंह जी का भव्य स्वागत किया जिश्मे विधायक मेवाराम सहित अन्य लोगो ने भी फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थितगण इसप्रकार है।श्री टोनी मुदगल,श्री आशीश गुर्जर श्री रामहेत जाटव,श्री पिंकी उचाडिया,श्री मोनोज कुमार गुप्ता जी,श्री साबू खाँन श्री सोरव गुप्ता,श्री ब्रिजेश चौरसिया श्री नरौतम चौरसिया,श्री बबलू बरैया श्री गंभीर सिह निगम श्री डाँक्टर सुमित त्रिवेदीया श्री बीरैन्र्द राणा श्री देवेन्र्द पाठक श्री विजय निगम श्रीअमित जैन,श्री राज कुमार,सुमित नारौलिया, श्री ईनुश राईन,आदि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता सामिल हुये