पानी के हल्के बहाब मैं बह गया नई नवेली सड़क का डामर
शिवपुरी। खबर शिवपूरी जिले के अंतर्गत पुरानी शिवपुरी की है जहाँ डामर की नई नई नवेली सड़क पास ही लगे बोर के हल्के पानी के बहाब से उखड़ रही है
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी मैं कुशवाह मोहल्ला अथाई के पास भगवती टेलर के पास लगे बोर के हल्के से पानी के बहाब से पूरी नई नबेली डामर सड़क बहती जा रही है आखिर केसी डाली है ये डामर सड़क क्या चल पाएगी या इसी सीजन मैं चल बसेगी ये नई नबेली डामर सड़क
जल्दबाजी मैं डाली गई है शिवपुरी की सड़कें
माना जाए तो शहर को जल्द से जल्द खूबसूरत बनाने के लिए चुनाबी संकलन के लिए जल्द जल्द से एवं जल्दवाजी मैं शहर को जबरजस्ती खूबसूरत बनाया गया है पर यह काम भी नही हो पाया क्योंकि आप खुद इस बात को समझ सकते हो कि जो भी डेवेलपमेंट किआ गया है वो उतनी ही जल्दी नस्ट हो रहा है
शिवपुरी से सुनील रजक