गोरमी/मुकेशसिंह
नगर के वार्ड दो निवासी पत्रकार राजीव श्रीवास्तव के ताऊ समाजसेवी गिरजाशंकर श्रीवास्तव के निधन पर स्थानीय पत्रकारो दुआरा शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी पात्कारो ने समाजसेवी श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।इस अबसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक मनीष अग्रवाल रणवीर परमार हरिओम कटारे रज्जन भदौरिया दिनेश श्रीवास कमल दिक्सिय मुन्ना खान अरविंद जैन राहुल अग्रवाल कमल दिक्सित अशोक नरवरिया मुकेश भदौरिया आदि शामिल थे।