
ध्यान और सहज योग से किया सकारात्मक ऊर्जा का संचयन कोविड के लिए प्रभावी है ये मुद्रायें :—
ग्वालियर- विप्रा संगिनियों ने कोरोना के इस विषम काल में सभी के स्वास्थ्य की कामना करते हुए सहज योग व ध्यान से दो दिवसीय बेबिनार से सकारात्मक ऊर्जा एकत्र की !
डॉ प्रतिभा चतुर्वेदी अध्यक्ष विप्र महिला मंच ने बताया कि हमारी सभी बहनों ने ऑनलाइन ध्यान और सहजयोग साधना पर केन्द्रित विचार सुनें ! श्रीमती पिंकी छारी ने बताया कि बमारे अंदर ही निरोगीकाया की शक्ति विराजती है हमें ध्यान से उस परम शक्ति का आह्वान करके उसे जगा सकते हैं ! पिंकी छारी ने सहज क्रियाओं द्वारा प्रयोग कराये ! डॉ राजरानी शर्मा ने कोरोना से सावधानी में आन्तरिक ऊर्जा व मनोबल के महत्व को समझाया !
इस अवसर पर. आशा शर्मा, माला खरे, गीता शर्मा, सीमा दुबे, मंजू शर्मा रश्मि त्रिपाठी, मनीषा शुक्ला,ज्योति शर्मा,दीप्ति शर्मा, अर्चना शर्मा, पल्लवी शर्मा, कल्पना, सोनम शर्मा ,नीतू उपमन्यु आदि विप्रा संगनियाँ उपस्थित रही।