
भिण्ड – जानकारी अनुसार देहात थाना अंतर्गत शिवाजी नगर पार्क मोहल्ला में वर्षा w/o पंकज सिंह भदौरिया अपने रिश्तेदारो के यहां आए हुए थे। पंकज सिंह भदौरिया तहसील मेहगांव ग्राम माडैन के निवासी है । जो कि अपनी पत्नी के साथ भिंड चार पांच दिन से आए हुए थे। जिनकी अपनी पत्नी वर्षा के साथ 17.05.2021 दरमियानी रात्रि को किसी बात को लेकर पति पत्नी में कहा सुनी हुई । जिस बात पर नाराज होकर पंकज सिंह भदौरिया ने अपने गले में फासी का फंदा लगा लिया ।शोर सरावा सुन मोहल्ले के सदस्यो ने पंकज को उतारकर जिला अस्पताल लेकर आए।जहा डॉक्टरों ने जांच कर पंकज को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी कर दी है ।