पर्यावरणविद व पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण के साथ वॉलियंटर्स को किट वितरित।
मेहगांव/मुकेश सिंह
आज का समय अत्यंत कठिन समय है। एक तरफ कोविड की दूसरी लहर से जनजीवन प्रभावित है वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से निजात पाने हेतु प्रशासन के साथ समाज सेवियों की भूमिका बढ़ गई है। अतः आपसे अनुरोध है कि स्वयं की रक्षा करते हुए समाजसेवा करें। उक्त बात जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक अनिल कुमार मोदी ने कही। वे मेहगांव विकासखण्ड में मैं कोरोना वॉलियंटर अभियान अंतर्गत आयोजित किट वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप भदौरिया सहित, मेंटर्स, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि CMCLDP छात्र,समाजसेवी मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यावरणविद व पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री स्वर्गीय अनिल माधव दवे की पुण्य तिथि के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।