,
मेहगांव/मुकेश सिंह

मेहगांव उप स्वास्थ्य केन्द्र मे प्रथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भेजा ,
मेहगांव थाना प्रभारी डीबीएस तोमर ने प्रेसनोट जारी कर प्रेस को बताया कि कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि सोमवार 11 बजे ,
एक्सयूवी एमपी 07 सीएफ 4411 सफेद रंग की गाड़ी लूटकर बदमाश ग्वालियर से भिडं की ओर भागे हे तथा ग्वालियर पुलिस उनका पीछा कर रही हे,
तत्काल घेराबंदी करते हुऐ मय फोर्स के साथ बरहद तिराहे पहुचा तो ग्वालियर की ओर से एक्सयूवी गाडी आती दिखी उसके पीछे ग्वालियर फोर्स की गाडियां लगी थी,
आगे पीछे पुलिस की गाडियों को लगी देख पीछे लगी गाडियों पर बदमाशों ने फायर शुरू कर दिये ग्वालियर पुलिस ने रक्षार्थ एक्सयूवी गाडी के टायर मे गोली मारी टायर पंचर होते ही गाडी का संतुलन बिगड गया ,
बदमाशों ने गाडी से उतर कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग की ,
ग्वालियर पुलिस टीम का नेत्रत्व कर रहे सीएसपी रबिसिह भदौरिया महाराज पुरा व्दारा बदमाशों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया पर वह नही माने दोनो ओर से हुई फायरिंग के बीच बदमाशों के चिल्लाने की आबाज आई पुलिस ने आगे बढकर देखा तो दौनो बदमाशों के पैर गोली लगने से घायल हो गये थे ,
आरोपीगणों के कब्जे से 02 पिस्टल 32 बोर तथा दो जिंदा राउंड 06 खाली खौखे 32 बोर बरामद किये गये,
आरोपियों व्दारा डबरा से लूटी हुई कार एक्सयूवी बरामद की गई,
घायल आरोपियों को मेहगांव उप स्वास्थ्य केन्द मे प्राथमिक उपचार के लिये भेजा गया उसके बाद ग्वालियर रैफर किया,
मेहगांव थाना मे अपराध क्र0 200/21धारा 307,34 11,13 एमपीडीपी एक्ट 25,27 आर्मस एक्ट कायम कर बिबेचना मे लिया गया,
आरोपीगणो व्दारा 30/03/21 को संदीप जाटव पुत्र भ्रमजीत जाटव उम्र 20 साल निवासी अशोक काँलोनी ठाठीपुर मुरार की हत्या कर फरार हो गये उपरोक्त अपराध को गंभीरता से लेते हुऐ आरोपीगणो के बिरुध दस दस हजार रुपये इनाम घोषित था,
उपरोक्त आरोपीगणो ने 17/05/2021 को फरियादी ब्रजेश पुत्र अयोध्या प्रसाद तिबारी निवासी जगदंबा कालोनी डबरा की एक्सयूवी कार लूटकर भागे थे , उपरोक्त आरोपीगणो के बिरूध अपराध क्र0 426/21 धारा 294,397भादवि 11,13 एमपीडीपी एक्ट कायम कर बिबेचना मे लिए गया,
गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो से अन्य आरोपियो व हथियार व ब्रेजा गाडी से लूट को अंजाम दिया गया उसके संबध मे पुलिस जानकारी हासिल कर रही है।