
लॉकडाउन के चलते गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरण किया गया
ग्वालियर- स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा महिला जच्चा खाने एवं अचलेश्वर मंदिर के बाहर बैठे हुए जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया मंदिर बंद होने के कारण मंदिर के बाहर असहाय असाध्य लोगों को भोजन वितरण किया गया संस्था के द्वारा दीन दुखी लाचार लोगों को प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है लोक डाउन के चलते गरीब असाहय को भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा था इस वजह से स्वदेशी जागरण मंच की पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी जी ने यह सराहनीय कार्य चालू किया लगभग डेढ़ सौ लोगों को भोजन इनके द्वारा वितरित किया गया गरीब असहाय लोगों ने प्रसन्न होकर आशीर्वाद दिया व सराहना की भगवान आप जैसे लोगों को स्वस्थ और दीर्घायु रखें ऐसा आशीर्वाद उन लोगों के द्वारा दिया गया इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी जी, प्रताप उपमन्यु, अवनीश जी, रामू त्यागी, लल्ला श्रीवास्तव, पल्लवी शर्मा ,सत्येंद्र ओझा, मनीष भदौरिया, बल्ली पंडित, पवन अहिरवार, गिर्राज बैसान्दर आदि लोग उपस्थित थे
रिपोर्टर गिर्राज बैसान्दर ब्यूरो चीफ