शहर के विधुत विभाग की अनदेखी से आम जन उतरे सड़को पर!
महिला नेत्री ने संभाला मोर्चा किला रॉड भिंड ऋषि मंदिर के पास किया चक्का जाम
उमाकान्त शर्मा – संजीव शर्मा भिण्ड
भिण्ड।लॉक डाउन में आम आदमी अपने घरों पर कैसे रहे जब बिजली विवस्था ही चौपट हो मामला किला रोड बार्ड क्रमांक 18 का बताया जा रहा है ।इस बार्ड में पिछले तीन दिनों से विधुत ट्रांसफार्मर खराब चल रहा है बार्ड में करीव दो हजार के लगभग आम जन की आवादी पानी पीने के लिए परेशान है ।काफी बार वरिष्ट अधिकारियों को अबगत कराया गया लेकिन विजली सप्लाई दुरुस्त नहीं हुई ,समाज सेबी महिला काँग्रेश पद अधिकारी ममता मिश्रा ने बताया की पिछले तीन दिनों से बार्ड 18 वासी परेसान है जिसके लिए विजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियो से चर्चा भी की गई और उनको ट्रान्स फार्मर रखने के लिए तीन हजार रुपये भी दिए गए लेकिन टीम के द्वारा खराब ट्रांसफार्मर रख कर आम जन को गुमराह कर दिया गया ।तीन दिन की परेसानी जब आम जन से बर्दास्त नही हुई तब आज आक्रोश में किला मोड़ पर सुबह से ही चक्का जाम कर दिया और अपना गुस्सा बिजली विभाग के ऊपर नारे बाजी कर निकालने लगे काफी देर भीड़ इकट्ठी खड़ी रही जब जिला प्रसासन को इस बात की जानकारी हुई तो मौका स्थल पर विजली विभाग की टीम ओर पुलिस भी पहुची यहां भीड़ को समझाइश भी दी गई लेकिन भीड़ का एक ही कहना है ।हमारी डीपी बदली जाए उसके बाद ही जाम को खोला जाएगा ।
इन मोहल्ले के लोग है परेसान
किला रोड जैन मंदिर के पास
सरकारी इमामबाड़ा गर्ल्स स्कूल बाली गली भिण्ड ऋषि मंदिर की कुछ एरिया कुछ किला रोड की एरिया आदि इलाके में तीन दिनों से पसरा रहता था सन्नाटा ।