सहारा सोशल वेल्फ़ेर सोसायटी SSWS

आज हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है केंद्र सरकर,राज्य सरकारें व विभिन्न संगठन इस महामारी के दौर में एकजुट होकर इस संक्रमण को दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रहे है इस विपरीत परिस्थिति में सामाजिक संस्था सहारा सोशल वेल्फ़ेअर सोसाइटी भी लगातार हर जगह पहुँचकर भोजन सामग्री व चिकित्सीय व सहचिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है इसी क्रम में आज संस्था द्वारा पण्डित दीनदयाल अस्पताल घासमंड़ी पहुँचकर वहाँ उपस्तिथ स्टाफ़ को हेंड ग्लोब्स ,मास्क,सेनिटाइज़र व कुछ खाद्य सामग्री,व फल वितरित किये संक्रमण काल की गम्भीरता को देखते हुए संस्था विगत एक लम्बे समय से इस सेवाकार्य को प्राथमिकता से करती आ रही है इस पुनीत कार्य में नीतू उपमन्यु व अर्चना शर्मा ने सहयोग प्रदान किया संस्था की सचिव डॉक्टर श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी अध्यक्ष प्रताप उपमन्यू, डॉक्टर साधना पांडे , अवाम हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ़, हरपाल यादव , अभिनव , पल्लवी शर्मा,नीतू उपमन्यू,बसंत चतुर्वेदी उपस्तिथ रहे