चम्बल नदी में नहाने गए चार युबको में एक की मौत एक यूबक की ज्यादा नाजुक हालत एक लापता एक को बचाने में मिली सफलता
संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड
जानकारी अनुसार ।
_अटेर विधानसभा ।।अटेर_
_के नव पुल निर्माण कार्य स्थल पर पिकनिक मनाने गए नव युबको ने चम्बल नदी में नहाने का मन बना लिया और एक के बाद गर्मी से बचने के लिए चम्बल के पानी मे कूद गए ।किसी युबको को पता नही था की पुल के पास आखिर गहराई कितनी होगी और वह खतरे के निशान को पार कर बहाव में पहुच गए जब पहला_ _यूबक राजू पिता श्रीपाल राठौर पानी के बहाव में डूबने लगा तो उसको बचाने का प्रयास ओर अन्य साथी ने भी किया जो की बह भी डूबने लगा पानी पर किसी का जोर नही दोनो दोस्तो ने जब पानी मे डूबते हुए दोस्तो को देखा तो चिल्लाने लगे पास में ही खड़े गांव के लोगो ने मसक्कत के बाद चम्बल नदी से बाहर निकाला जिसमे एक यूबक नदी में ही है_ _तीन युबको को बाहर निकाल लिया गया है ।जिसमे एक यूबक की मौत हो गई एक पानी के बहाव में बह गया एक की हालत गंभीर है ।एक यूबक नए ज्ञात_ _कराया तीनो युबको के नाम ।_
_म्रतक ।यूबक अर्जुन पिता राजबहादुर राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी अम्बाह जिला मुरैना_
_02 यूबक राजू पिता पाल सिंह राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी अम्बाह चम्बल नदी में लापता दो यूबको को बचाने में मिली सफलता_
_टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी_
_मौका स्थल पर पहुची पुलिस ।_