गोरमी।भिण्ड जिले के जाने माने समाजसेवी एबम भारत विकाष परिसद की जड़े भिण्ड जिले में मजबूत करने वाले स्वर्गीय डॉ श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में आज कोरोना जागरूकता रथ गोरमी नगर में आया तो स्थानीय समाजसेवियों पत्रकारो ने शर्मा जी की याद में आम लोगो को नगर के पोरसा चौराहे पर मास्क एबम सेनेटाइजर का वितरण किया और कहा कि स्वर्गीय शर्मा जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र एबम समाजहित में लगा दिया बड़े गौरव की बात है ऐसे कर्मीयगी की याद में हम लोग मास्क वितरण कर रहे है इस अबसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक अरविंद वर्मा निर्मल आर्य जयप्रकाश शर्मा हरिओम कटारे कमल दिक्सित रज्जन भदोरिया राजीव श्रीवास्तव रणवीर परमार शिवप्रताप नरवरिया धर्मेंद जैन अरविंद जैन आदि लोग उपस्थित थे।