आज दूसरे दिन 18+ के वैक्सीनेशन मे फिर लगे 400 डोज
************************
गोरमी/मुकेश सिंह

-तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचयात मानहड़ आज अपने नाम के साथ हीं बड़ा काम भी कर रही मध्य प्रदेश शाशन द्वारा चलाये जा रहे कोरोना महामारी के खिलाफ बचाओ हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम के आज दूसरे दिन फिर से 400 युवाओं ने कराया वैक्सीनेशन इससे पहले शनिवार को हुए वैक्सीनेशन मे भी 400 युवाओं ने डोज लगबाये थे,इसी के साथ हीं मानहड़ जिले मे एकदिन मे सबसे अधिक डोज लगबाने बाला गांव बना. जो अन्य गांवो के लिए प्रेरणादायक हैं, इससे जिले के समस्त गॉवो को ये सीख लेनी चाहिए की वैक्सीनेशन कितना जरूरी हैं,
ज्ञात हो जिले का मानहड़ एकमात्र ऐसा गांव हैं जो शिक्षा ओर देश सेवा के क्षेत्र मे सबसे आगे हैं गांव मे जागरूकता लाने मे सचिव भूपेंद्र सिंह भदौरिया ओर उनकी सहयोगी टीम स्वच्छग्राही, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का अतुनीय योगदान रहा हैं,सचिव भदौरिया ने दिन रात्रि कड़ी मेहनत करके खुद घर घर जाकर लोगो को मोटिवेट किया जिससे लोग प्रेरित होकर बैक्सीनेशन हेतु आगे आये,
*स्वस्थ विभाग ने किया महती भूमिका का निरबाहन*
वैक्सीनेशन को कार्यक्रम को सफल बनाने मे यहाँ आइये स्वस्थ बिभाग की टीम ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई,जिसमे डॉ. रामकिशोर सिंह, कोमल सिंह, ए एन एम उर्मिला जादौन का विशेष योगदान रहा, इन्होने यहाँ वैक्सीनेशन कराने आये लोगो को इस तरह प्रेरित किया की लोग घर जाकर अपने आस पास के लोगो को भी वैक्सीन लगबाने ले आये,
डॉ रामकिशोर सिंह भदौरिया ने कहा की पहले हमने सिर्फ सुना था की मानहड़ एक शिक्षित गांव हैं लेकिन आज यहाँ हुए सर्वाधिक वैक्सीनेशन को देखकर यकीन हो गया की मानहड़ वास्तव मे शिक्षित गांव हैं,हमें उम्मीद हैं की इस गांव प्रेरित होकर आसपास के गॉव भी वैक्सीनेशन करबाएंगे.