विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जिले की स्वच्छिक संस्थाओं, व कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया
जिले में पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु अंकुर अभियान के तहत न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण संपन्न
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>>>>>>> प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अंकुर अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपण किया गया।
आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने पौध रोपकर वायुदूत एप में अपडेट करते हुए सभी से वायुदूत एप में पौधरोपण को अपडेट करने की बात कही। उन्होंने सभी से पौधरोपण करने की अपील की ताकि हमारा पर्यावरण अनुकूल हो सके। इस अवसर पर ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्यक ने पौधरोपण करते हुए प्रकृति संरक्षक बनने की अपील की।
दतिया नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम प्रमुख रूप से मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया, श्रीमती ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्यक,
राजकुमार वर्मा जन अभियान परिषद, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति,पीएलव्ही, बालमित्र, वोलेंटियर्स राकेश गिरी गोस्वामी, सुमित सोनी, सुश्री श्वेता गोरे, अभय गुप्ता, सुदीप तिवारी संचालक बाल प्रगति संस्था, भास्कर गोरे, उत्सव गहोई, बलवीर पाँचाल, आयुष राय, शिवम बघेल, रवि बघेल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी ने पौधरोपण कर वायुदूत एप पर अपडेट किया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए राजकुमार वर्मा लेखाकार जन अभियान परिषद ने पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को प्रभावी बनाने की आवश्यकता बताई। उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया ने दी।