थाना परिसर सरसई में पौधरोपण संपन्न, ग्रामीणों व पुलिस व ग्राम पंचायत अधिकारी कर्मचारियों ने सहभागिता की
स्वयं व अपनों के जीवन बचाने के लिए हमें प्रकृति संरक्षण को महत्ता देनी होगी- अजय अंबे
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>>>>>>> जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरसई में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व जिला बाल अधिकार मंच दतिया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय अंबे थाना प्रभारी सरसई रहे वहीं विशिष्ट अतिथि जाहर सिंह यादव पंचायत सचिव व शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्रबंधक नीलेश यादव रहे। अध्यक्षता समाजसेवी करण सिंह यादव( राधे) ने की। स्रोतव्यक्ति रामजीशरण राय पीएलव्ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया ने विषय आधारित जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सबको संकल्पित, सजग व चिंतित होने की आवश्यकता बताई।
मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अजय अंबे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयं व अपनों के जीवन बचाने के लिए हमें प्रकृति संरक्षण को महत्ता देनी होगी साथ ही प्रतिवर्ष पौधरोपण कर उनको संरक्षित करते हुए हमें पर्यावरण के प्रति समाज में रुचि बढ़ानी होगी। विशिष्ट अतिथि जाहर सिंह यादव ने कहा कि हम सबको मिलजुल कर पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को निरंतर संचालित करना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी करण सिंह यादव( राधे) ने कहा कि स्कूली बच्चों एवं युवाओं को हमें प्रकृति के प्रति आदर और सम्मान करने हेतु प्रेरित करना होगा तभी हम स्वास्थ्य और चिरायु हो सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व जिला बाल अधिकार मंच एवं के वरिष्ठ साथी पीएलव्ही सुबोध शर्मा द्वारा करते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए ग्राम रोजगार सहायक संजय यादव ने प्रकृति को संरक्षित करने की मुहिम चलाने की आवश्यकता बताई।
उक्त जानकारी बाल अधिकार मंच व मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान के सदस्य आयुष राय ने दी। इस अवसर पर ग्रामीण युवा व थाने में पदस्थ स्टाफ उपस्थित रहा। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी को प्रकृति संरक्षक बनने की शपथ दिलाई।