आपकी बात संबंधित विभाग के मंत्री तक पहुँचा देंगे डॉ नरोत्तम मिश्रा
सेवाप्रदाताओं ने सम्मानजनक मानदेय देने व सुरक्षात्मक संसाधन उपलब्ध कराने सात सूत्रीय
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>>>>>>> हड़ताल पर चल रहीं आशा कार्यकर्ता ऊषा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियो के संघ द्वारा सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा, ग्रहमंत्री म. प्र. शासन को सौंपा गया। ज्ञापन दाता सेवाप्रदाताओं द्वारा ज्ञापन सौंपते समय अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए इस महंगाई के दौर में कोविड के संक्रमण काल में शासन के आदेश और प्रशासन के निर्देशों के तहत अपनी जान जोखिम में डालकर बिना सम्मानजनक मानदेय और बिना सुरक्षात्मक संसाधनों के काम कर रहीं है।
ज्ञापन दाता सेवा प्रदाताओं को माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा, ग्रहमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने कहा मेरा विभाग होता तुरन्त कर देता आपका दूसरा विभाग है। मैं आपकी बात संबंधित विभागीय मंत्री तक जरूर पहुँचाऊँगा। जल्द ही जल्द समाधान की बात कही।
ज्ञापनदाता सेवाप्रदाताओं में श्रीमती गीता शर्मा जिला अध्यक्ष दतिया, निर्मला दिनकर, सरोज श्रीवास्तव, पंचवती पाल, रामसखी अहिरवार, हरकुवर कुशवाहा, भान कुमारी परमार, सुनीता यादव, कृष्णा राजा परमार, कमलेश चौहान, सुलेखा दांगी, गनेशी नगेले, संगीता अहिरवार, प्रीति चौहान, सीमा शर्मा, रामवती प्रजापति, सरोज झां,अर्चना दिनकर आदि बड़ी संख्या में सम्मिलित रहीं।