शासन प्रशासन की गाइड लाइनो का उल्हंगन करने वाले किराना व्यापारियों से बसूला 4500 रूपये का चालान शुल्क
संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड
भिंड जिले के अंतर्गत धारा 144 प्रभावशील लागू है। ऐसे में कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए।ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा भ्रमण करते हुए शहर के बंगला बाजार में सब्जी मंडी की उन गलियों में पहुंचे। जहाँ पर सभी किराना व्यापारी बिना गोले और बिना मास्क के सड़क पर अवैध अतिक्रमण जमाए हुए थे।
ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटवाकर कोरोना जैसी गाईड लाइनों का उलंघन करने वाले दुकानदार व्यापारियों पर कुल 8 चालानी कार्यवाही कर 4500 रूपये का शमन शुल्क चालान बसूला गया। जिसमें सूबेदार ट्रैफिक नीरज शर्मा द्वारा सभी व्यापारी वर्ग दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि सभी किराना व्यापारी अपनी अपनी दुकानों के आगे 5 गोले बनाकर एक रस्सी बांधकर अपने ग्राहकों को सामान देने की चेष्ठा रखे। अगर कोई भी दुकानदार बिना गोले और बिना रस्सी,मास्क तथा अवैध अतिक्रमण जमाकर सामान की विक्री करता हुआ नजर आता है। तो सख्त चालानी कार्यवाही की जावेगी । अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा प्रतिदिन जारी रहेगा। जिससे यातायात पुलिस ट्रैफिक की व्यवस्था दुरस्त ना हो।
संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिंड देहात थाना अंतर्गत अटेर रोड गड़ूपुरा पेट्रोल पंप के नजदीक मोटरसाइकिल की मोटरसाइकिल से भिड़त में एक कि मौत दो बुरी तरह घायल तीनो नाबालिक 17 से 18 की उम्र के थे। जोकि वैक्सीन लगवा कर वापस लौट रहे थे। तीनों मुड़ियाखेड़ा के निवासी बताए जा रहे है।पुलिस […]
मुकेश चैधरी ने ग्राम केन्द्र गाता में चुनावी प्रबंधन पर समीक्षा की भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मेहगांव मुकेश चैधरी ने दंदरौआ मण्डल के ग्राम केन्द्र गाता में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये उपचुनाव आन बान शान का हैं। मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व वाली सरकार को […]
गोरमी – कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाले नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तेहसील गोरमी में जाकर सम्मान किया है इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी डाक्टर अक्षय कुमार जैन कलियान सिंह नरवरिया सुभाष शर्मा दिवाकर मिश्रा कनक विहारी दीक्षित चेतन जैन मनोज भदौरिया मनीष नरवरिया संजय नरवरिया मुकेश […]