खबर पर वरिष्ट अधिकारियों ने लिया संज्ञान तब पहुचे असल हत्या के आरोपी तक
मामा ने भांजी को मारी गोली घटना के साक्ष्य छुपाने के बाद भांजी का कर दिया अंतिम संस्कार पुलिस ने श्रोत लगा कर वाट्सएप पर लिखा लेख की जानकारी कर हत्या करने बाले मामा को पहुचाया सलाखों के पीछे
संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड
जानकारी अनुसार ।जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे उप.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में चल रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत वरिष्ट अधिकारियो की महत्पूर्ण भूमिका से एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हाशिल की है । मामला इस प्रकार बताया जा रहा है करीव बीस दिन पहले एक मामा ने अपनी भांजी को गोली से मार दिया था ।उसी मामले को लेकर भरौली थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे द्वारा बीस दिन पुरानी हुई हत्या के संबंध में फरियादी एंव साक्षियो से संपर्क कर खोजबीन,जांच पड़ताल जारी की गई थी ,फरियादी मानसिंह कुशवाह द्वारा बताया गया । कि मृतक पुत्री रागनी उम्र 8 वर्ष को आरोपी वुद्दे पुत्र रामलखन कुशवाह निवासी सीता राम का पूरा ने दिनांक 20.05.2021 को प्रात;8 -9 बजे के लगभग बच्ची मृतका रागनी को गोली मार दी गई थी जिससे बच्ची की मौत हो गई थी आरोपी वुद्दे अपने चार भाइयों के साथ मिलकर मृतका रागनी की डेड बॉडी को बंदा वाले बेहड में खोदकर गाड़ आया था ,फरियादी की बात को सुनकर पुलिस के द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के संज्ञान में यह बात डाली गई जिस के बाद पुलिस ने टीम दल बनाकर जव इस पूरी घटना की बारीकी से जांच की तो अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ कर असल आरोपी तक पुलिस पहुँची ,
जिसमे मृतका रागनी कुशवाह उम्र08वर्ष निवासी डिरौली पार की बॉडी को बरामद किया गया। साक्ष्य में यह जानकारी भी सामने आई है कि घटना के तुरंत बाद आरोपी अपने पिता के साथ ही रामलखन द्वारा दिनांक 07.05.2021 प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक हत्या के दिनांक से ही करीब एक बजे थाने में जमा कर आया था जिससे उसका इस हत्या में कही नाम न आ जाये लेकिन पुलिस को वाट्सएप पर लिखे एक लेख ने उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उक्त घटना पर भरौली थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे द्वारा अपराध क्रमांक 33/21 धारा 302,34,201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था जिसकी अन्य खोजबीन करने पर हत्या के सारे साक्ष्य.एकत्रित कर असल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।