
भिंड में सैक्स रैकेट पकड़ा:कृष्णा होटल में रूम बुकिंग करने पर कॉलगर्ल से लेकर शराब तक सप्लाई; आगरा-दिल्ली से स्पेशल कारों से बुलवाते लड़कियां
संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड

पुलिस ने होटल से 5 युवतियां, 7 युवक और महिला दलाल को दबोचा …. शहर के कृष्णा होटल में पुलिस ने सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां होटल में रूम बकिंग के साथ कॉलगर्ल व शराब भी सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई के लिए जाल बिछाकर होटल से 5 युवतियां, 7 युवक समेत दलाल दबोच लिया। बताया जाता है कि 3 युवतियां छात्रा है जोकि बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई। वहीं दो काॅलगर्ल थी जिन ऑन डिमांड बुलाया गया था।
शुक्रवार दाेपहर महिला डीएसपी पूनम थापा ने शहर के बीचों-बीच संचालित होने वाला कृष्णा होटल पर सैक्स रैकेट का खुलासा करने के लिए जाल बिछाया। पुलिस के जवानों को पहले होटल भेजा। सूचना मिली कि होटल में सैक्स रैकेट का कारोबार चल रहा है। कार्रवाई से पहले डीएसपी थापा ने एसपी मनोज कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया। इसके बाद दल-बल के साथ पहुंच गईँ। जैसे ही वो होटल में पहुंची, तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के कमरों को खुलवाया, तो लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने होटल पढ़ने वाली छात्राओं के साथ कॉल गर्ल व महिला दलाल को भी पकड़ा।