संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड
●सरपंच और सचिव की मिलीभगत से मजदूर,आमजनव परेशान।
भिण्ड-मेहगांव जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमगांव में मजदूरों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है ग्राम पंचायत में मनरेगा का काम मजदूरों द्वारा होना चाहिए।जबकि पंचायत में मनरेगा का कार्य जेसीबी मशीन से करा रहे हैं। सरपंच,सचिव मजदूरों के नाम पर करते है फर्जीवाड़ा। मजदूरों का काम मशीन से करवाकर पैसा निकाल रहे हैं जब इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई तो जिम्मेदार अधिकारी नही देते इस ओर कोई ध्यान । नीमगांव निवासी आकाश शर्मा द्वारा इसकी शिकायत की जा चुकी है फिर भी मेहगांव जनपद के ग्राम पंचायत नीमगांव में मनरेगा का कार्य धड़ल्ले से जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। जब सरपंच और सचिव से इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच तो कभी भी फोन भी नहीं उठाता है।सचिव को फोन किया तो वे रिश्वत मांगते है एवं हमेशा शराब के नशे में ड्यूटी पर रहते हैं इसके लिए ग्राम वाशियों ने एक पंचनामा भी तैयार किया है तथा इसकी शिकायत श्री मान जिलाधीश महोदय से करने के लिए आवेदन तैयार कर लिया है।
इनका कहना:
जब मैने सचिव को कार्य हेतु फोन किया तो मुझसे 130000 रु की रिश्वत की मांग की।
आकाश शर्मा निवासी ग्राम पंचायत नीमगांव।