संतकबीरनगर-
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सड़हरा में शक्रवार के दिन को गैस चूल्हे से आग लग गई। आग से जलकर रखा सामान हुआ खाक
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सड़हरा में शक्रवार को गैस चूल्हे से आग लग गई। आग से घर मे रखा सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से घंटो बाद आग पर काबू पाया।महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सड़हरा निवासी सुरेमन पुत्र धीशू कहार के घर में गैस चूल्हे पर खाना बन रहै था। अचानक लपट तेज हो गई और रस्सी पर टंगे कपड़ो में आग पकड़ ली। आग से कमरे में रखा फ्रिज, टीवी, पंखा, रजाई, गद्दा, बिस्तर, अनाज, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। कमरे से धुआं निकलता देख पास पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।