मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दतिया पहुंचने पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने की अगवानी
माँ पीताम्बरा की पूजा अर्चना के बाद किया कोरोना टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ
दतिया @RBNewsindia.com>>>>>>>>>>>>>> मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सोमवार को दतिया पहंुचने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वायुयान द्वारा हवाई पट्टी दतिया पर पर पहुंचने पर गृह एवं जेल मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने पुष्प गुच्छ प्रदाय कर अगवानी की। इस अवसर पर सांसद श्रीमती संध्याराय, विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया, पूर्व विधायक राधेलाल बघेल, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, संभागायुक्त आशीष सक्सैना, चंबल डीआईजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर सहित जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया।
हैलीपैड से मुख्यमंत्री ने पीताम्बरापीठ पहुँचकर पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया प्रवास के दौरान माँ पीताम्बरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने माँ पीताम्बरा से प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबल करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस अवसर पर गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र साथ थे। माई की आराधना कर लिया आशीर्वाद और परासरी के लिए हुए रवाना। परासरी पहुँचकर मुख्यमंत्री ने किय्या कोरोना टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को पीले चावल देकर टीकाकरण हेतु किया प्रेरित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान योग दिवस के अवसर पर दतिया जिले के ग्राम परासरी पहुंचने पर सीधे ग्रामीणों के घर पहुंचकर पीले चावल प्रदाय कर टीकाकरण हेतु उन्हें प्रेरित किया। मुख्यमत्री ने गांव के रामभूरे प्रजापति, धनीराम प्रजापति और रामसेवक वंशकार के घर पहुंचकर उन्हें पीले चावल देकर टीकाकरण हेतु प्रेरित कहा कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों को कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवायें। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरक के रूप में कोरोना का टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लगे टीके
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाटीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप गांव के सुरेन्द्रनाथ 72 वर्ष, रानी प्रजापति 22 वर्ष, मोहित प्रजापति 20 वर्ष, बाली कमरिया 41 वर्ष और प्रहलाद सिंह कमरिया 29 ने प्रथम डोज के रूप में टीका लगवाया।
दतिया में 9 हजार 500 से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेष में शुरू टीकाकरण महा अभियान के तहत् जिले में कोरोना से बचाव हेतु लोगों में आज टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा गया। सायं 4 बजे तक जिले में 9 हजार 527 लोगों ने अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. डीके सोनी ने बताया कि जिलें में टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य जारी है। टीकाकरण के प्रति सभी वर्गो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। और टीका लगवाने हेतु स्वेच्छा से टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे। कई केन्द्रों पर टीकाकरण हेतु आने वाले लोगों का रोरी एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया है।